Showing posts with label upsssc je syllabus. Show all posts
Showing posts with label upsssc je syllabus. Show all posts

Saturday, August 8, 2020

Student motivation for study during Lockdown

आज नहीं पढूंगा कल पढूंगा..!!

अभी पढ़ने का मूड नहीं है कल पक्का पढ़ लूंगा।
मुझे पता है कि तुम नहीं पढ़ोगे क्यों पता है, क्योंकि ये कल कभी आएगा ही नहीं । कब तक बहाना  बनाते रहोगे। सफल होना है तो ये बहाने बाजी करना बन्द कर दो क्योंकि ये बहाने तुम्हे दो पल के खुशी देंगे लेकिन इससे तुम्हारा ज़िन्दगी बर्बाद हो जाएगा । मै आपको सलाह दे रहा हूं इसलिए नहीं कि मै आपसे ज्यादा समझदार हूं बल्कि इसलिए कि मैंने अपने ज़िन्दगी में  आपसे ज़्यादा  गलतियां किया है। एक महत्वपूर्ण बात की हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करो। ये मत सोचो कि ऐसा करने में मुझसे गलती हो जाएगी । 

दोस्त, अगर सफल होना हो तो मन से इस बात को निकाल दो, कहावत भी है कि ~ 
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा 
चीज दोनों ही नायाब है।




आजकल के विद्यार्थियों में सबसे गलत सोच यही है कि वो हर काम को करने से पहले सोचते है कि ~ लोग क्या कहेंगे..?? अरे यार सफल तुम्हे होना है लोगों को नहीं । जब  तुम अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की कोशिश करोगे तो लोग कुछ ऐसा बोलेंगे की तुम उस काम को करने में हिचकिचाने लगोगे और पता है जब तुम सफल हो जाओगे तो वहीं लोग ये कहने में सबसे आगे रहेंगे की ~ मुझे तो पता था..!!
तुम एक ना एक दिन सफल अवश्य होगे..!!

याद रखो ये वही लोग हैं जो तुम्हारे असफल होने की कामना कर रहे थे । कहने का तात्पर्य इतना है कि ~ लोगो के बारे में सोचना बन्द करो। दुनिया के सबसे अच्छे  मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी  भी तो कहते  है कि ~ सबसे बड़ा रोग 
            क्या कहेंगे लोग..??



मै कुछ लाइन कह रहा हूं जो आपको विपरीत समय में टूटने नहीं देंगे एवम आपके हौसलें को हमेशा बनाएं रखेंगे..??

1) जिस चीज का डर लगता है वही चीज करो,
डर हंमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा !!

2) सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!

3) लोग दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते है,
उस वक्त में खुद को बहेतर बनाने में काम करे तो,
दुनिया बदलते देर नहीं लगती !!

4) कुछ बनना है तो शौक से बनो,
पर एक ख़याल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो,
हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना !!

5) नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती,
मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता,
ठीक उसी तरह परिस्थितियाँ कभी भी 
हमारे लिए समस्या नहीं बनती,
समस्या तो तब बनती है 
जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता !!
""""""""""""""_''""""""""""_""""""""""""""""""""""""
मैं किसीसे बेहतर करूँ,
क्या फर्क पड़ता है,
मैं किसीका बेहतर करूँ,
बहुत फर्क पड़ता है !!
************
धन्यवाद..!
"""""""""""""""



Sunday, October 6, 2019

Upsssc je

If you are preparing for Upsssc je exam which is held in November and December.

You can follow these books for practice set .

These books available for civil , electrical and Mechanical also.

Language of these books is Hindi.

Click here to buy online

for civil- https://amzn.to/336g2xe

for mechanical- https://amzn.to/2ojvWpi

for Electrical- https://amzn.to/35dP7RW

FACEBOOK

MY YOU TUBE GADETS FOR MAKING VIDEOS

ENGINEER GUPTA VIDEO GADETS   CAMERA Canon 200D - https://amzn.to/3mLvyc3 2nd Camera Canon 90D - https://amzn.to/3gbv6RU 50MM LENS - https...